पीएम मोदी के बर्थ डे पर युवा कांग्रेस ने मनाया ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’, 33 जिलों में निकाले पैदल मार्च

युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, राजस्थान के सभी 33 जिलों में निकाला पैदल मार्च, प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा की अगुवाई में जयपुर में बनीपार्क कार्यालय से शहीद स्मारक तक निकाला विशाल पैदल मार्च, संगठन महासचिव आयुष भारद्वाज ने दी जानकारी

युवा कांग्रेस का 'पैदल मार्च'
युवा कांग्रेस का 'पैदल मार्च'

Politalks.News/Rajasthan.   राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप मनाया. प्रदेश के सभी 33 जिलों में युवा कांग्रेस कार्यकर्तों ने पैदल मार्च निकाल मोदी सरकार की युवा व देश विरोधी नीतियों का विरोध जताया. जयपुर में यह कार्यक्रम युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा की अगुवाई में आयोजित हुआ. जहां युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बनीपार्क मुख्यालय से पैदल मार्च के रूप में शहीद स्मारक पहुंचे.

नौकरियां मिली नहीं जो थी वो चली गई- घोगरा
शहीद स्मारक पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा ने कहा कि, ‘2014 के आम चुनावों से पूर्व एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. मोदी सरकार को सत्ता में आए 7 साल हो गए हैं और इस हिसाब से देश के 14 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाना चाहिए था. मगर हुआ इसके बिल्कुल उलट, नौकरियां मिलने के बजाए चली गई‘. घोगरा ने बताया कि, ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ एक महीने में ही (जुलाई 2021 से अगस्त 2021) के बीच ही 15 लाख के करीब नौकरियां खत्म हो गई’.

‘गहलोत सरकार ने युवाओं को दी नौकरियां’
कांग्रेस विधायक घोगरा ने कहा कि, ‘देश में सिर्फ एक साल में ही 15 करोड़ से ज्यादा रोजगार खत्म हुए हैं. यहां तक की 97% देशवासियों की आय में कमी भारी कमी आई है. नतीजन उनकी क्रय शक्ति बेहद कम हो गई है’. वहीं राजस्थान का उदाहरण देते हुए घोगरा ने कहा कि, ‘इसके उलट राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने स्टेट जीएसटी के 22,000 करोड़ मोदी सरकार द्वारा हड़पने के बावजूद भी युवाओं को नौकरियां देकर राहत दी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विगत दो वर्षों के बजट में 1,28,000 नौकरियों की घोषणा की. इनमें से अब तक 88,000 को तो नियुक्ति तक दी जा चुकी है’.

ये भी पढ़ें- 20 सितंबर से प्रदेश में सबकुछ अनलॉक! पुष्कर और नागौर मेले की लौटेगी रौनक, जानें और कहां हटी रोक

नौकरियां देने के बजाय मोदी बेच रहे बैंक, रेल्वे और एयरपोर्ट- भारद्वाज
वहीं संगठन महासचिव आयुष भारद्वाज ने कहा कि, ‘देश में ग्रुप सी के 5 लाख 75 हजार पद खाली हैं, वहीं ग्रुप बी के 90 हजार और ग्रुप ए के करीब 20 हजार पद खाली हैं. ये हालत तो तब है जब मोदी सरकार सरकारी बैंक, रेलवे व एयरपोर्ट को निजी हाथों में बेच कर उनके पद समाप्त कर चुकी है’. भारद्वाज ने कहा कि,  ‘मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरे देश में 10 लाख 60 हजार 139 से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं. प्रधानमंत्री को लगता है, अगर युवा पढ़ लेगा तो इनसे सवाल करेगा’.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मैरिज रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य, विधानसभा में बिल पारित, भाजपा ने बताया काला दिन

मोदी सरकार के विरोध में हुए इस पैदल मार्च में युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा, संगठन महासचिव श्री आयुष भारद्वाज सहित कार्यालय प्रभारी  राहुल खान, उपाध्यक्ष  अरबाब खान, संजीता सिहाग,  राकेश मीणा, महासचिव पूजा वर्मा, जगमोहन मीणा, दुष्यंत सिंह, सियाराम गुर्जर, जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बंशीधर सैनी, शहर जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानिया, सचिव राजेश रालिया, परमिंदर सिहाग, संयुक्त सचिव मुकुल खींचड, रमेश मेघवाल, रेखा कलसुआ, यतीश स्त्रावला,  सचिन हसेजा, जयदेव गुर्जर, टीपू सुलतान, अनुज आत्रेय, सुरेश कुमावत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. पैदल मार्च के साथ ही युवाओं ने सोशल मीडिया पर भी #NationalUnemploymentDay हैशटैग से कैम्पैन चलाया. जो कि देशभर में नंबर 2 और 3 पर ट्रेंड करता रहा.

 

Leave a Reply