अजमेर के होटल में मारपीट के मामले को लेकर आईएएस और आईपीएस पर की कार्रवाई पर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अजमेर-जयपुर हाइवे पर होटल में एक आईएएस और आईपीएस अधिकारी द्वारा होटल कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के मामले को लेकर कहा- जिस तरह रेंज आईजी अजमेर सहित अन्य अफसरों ने इस प्रकरण को छुपाकर रफा- दफा करने का किया प्रयास, वो भी है दुर्भाग्यपूर्ण, राज्य सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारी के खिलाफ तो कर दी कार्रवाई, लेकिन इस बात की भी जांच सरकार को करवाने की है जरूरत, आखिर अजमेर रेंज आईजी सहित अन्य अधिकारियों ने मामले को दबाने का क्यों किया प्रयास? सांसद बेनीवाल ने कहा- मामला दबाने में संलिप्त अफसरों पर भी शासन को करनी चाहिए कार्रवाई, सांसद बेनीवाल ने तर्क देते हुए कहा- चुंकि कानून के अनुसार तो किसी भी घटना में घटना को अंजाम देने वालों के साथ यदि कोई घटना का सबूत मिटाता है, या तथ्य छुपाता है, तो वो भी होता है दोषी, ऐसे में सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारी पर तो की कार्रवाई, लेकिन घटना के तथ्यों को छुपाने और राज्य सरकार को अनभिज्ञ रखने वाले अधिकारियों पर क्यों नहीं की कार्रवाई?