विधायक गिर्राज मलिंगा की भरी सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की तारीफ, बाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा- जादूगर मुझे कहते हैं लोग, लेकिन बाड़ी का जादूगर तो है गिर्राज मलिंगा, इतनी बड़ी बड़ी सभाएं मलिंगा करवाता है, मैं चौथी बार आया हूं बॉडी में, आपका प्यार और आशीर्वाद है मलिंगा के प्रति, यह है बहुत बड़ी बात, इतने लोगों का दिल जीतना, इतने लोगों का दिल वही जीत सकता है जिसका दिल हो साफ, साफगोई की बात करता हो, गरीबों की मदद करता हो, वही कर सकता है, मुझे खुशी है कि ऐसा नुमाइंदा आपको मिला है, जो कि कोई कमी नहीं रख रहा है अपने क्षेत्र के लोगों के लिए