प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा दिए गए कांग्रेस सरकार के रिपीट नहीं डिलीट होने के बयान पर बरसे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- रिपीट नहीं डिलीट होगी यह तो कह सकता है कोई भी, डिलीट नहीं केंद्र सरकार का तख्तापलट होगा 2024 में, बीजेपी के पीछे जो आरएसएस का मुखौटा है जो कि बीजेपी को शासन कराने में करता है मदद, वह आरएसएस कहने लग गया है अब मोदी की बातों में नहीं रहा है दम, वहीं जातिगत मतगणना को लेकर डोटासरा ने कहा- जातिगत जनगणना के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व अगर करवा रहा है जातिगत जनगणना, तो आप समझ सकते हैं आने वाला समय वह है जिसका जितना उसका उतना हिस्सा, इसलिए आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के लोग बौखलाए हुए हैं, कांग्रेस पार्टी ने जब यह कह दिया कि हम जातिगत जनगणना के है पक्ष में और करा कर रहेंगे, इसके बाद से बीजेपी के हो रही है तकलीफ, अब समय भी है हमारे पक्ष में और हमारी योजनाएं भी है हमारे पक्ष में