rajendra gudha
rajendra gudha

सचिन पायलट के करीबी व गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सचिन पायलट की मांगों को बताया जायज, कहा- राजस्थान में नौजवान है परेशान, यह जानकर बहुतआश्चर्य होगा कि बीते 2 महीनों में 30 से ज्यादा युवाओं ने की है आत्महत्या, बेरोजगारी की समस्या ने धारण कर लिया है गंभीर रूप, सरकार ने हर वर्ग के लिए किया है बहुत कुछ, लेकिन आरपीएससी का रोज पेपरलीक होता है, आरपीएससी के इंटरव्यू में जिस तरह का सिस्टम चल रहा है, पायलट साहब ने जो आरपीएससी के पुनर्गठन की उठाई है मांग, पेपरलीक से प्रताड़ित युवाओं को मुआवजा मिलना चाहिए, युवा दस-दस साल तक नौकरी के लिए परीक्षाओं की करते हैं तैयारी, लेकिन बाद में पता चलता है कि पेपर हुआ लीक, तो सोच नहीं सकते इन सबसे युवा हो रहा है परेशान और कर रहा है आत्महत्या, प्रदेश के युवा आरपीएससी के रवैए से तंग आकर कर रहे है आत्महत्या, सच्चाई है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 18 से 36 साल का युवा करेगा फैसला, प्रदेश में इस समय सबसे बड़ी समस्या है हमारे शिक्षित बेरोजगार, हमें ऐसे बेरोजगारों को बीस-बीस हजार का भत्ता देना चाहिए, सरकार की कोई भी मजबूरी हो लेकिन युवाओं को मासिक भत्ता देना चाहिए

Leave a Reply