70 साल की उम्र में राजनीति से लूंगा संन्यास, आगामी चुनाव में 50 प्रतिशत होंगे नए चेहरे- पूनियां का बड़ा बयान: राजधानी जयपुर में चल रहे टॉक जर्नलिज्म के 7वे संस्करण का हो रहा है आयोजन, इसी कड़ी में आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने इस कार्यक्रम में की शिरकत, इस दौरान डॉ पूनियां ने राजस्थान में अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले बदलावों को लेकर दिए बड़े संकेत, पूनियां ने कहा- ‘मेरा मानना है कि ऊर्जावान नए लोगों को आना चाहिए राजनीति में, मेरी कोशिश रहेगी आने वाले चुनाव में 50 प्रतिशत नए ऊर्जावान लोग लड़े चुनाव,’ वहीं एक सवाल के जवाब में पूनियां ने कहा- ’70 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को राजनीति में बन जाना चाहिए मार्गदर्शक और संरक्षक, जो नई पीढ़ी को कर सके तैयार, मैं इस बात में रखता हूं विश्वास कि राजनीति में सेवानिवृति की आयु होनी चाहिए निर्धारित, सेवा निवृति से पहले उसकी मंशा होनी चाहिए कि वो नई पीढ़ी को दे मौका, मैं इस मंच पर कहूंगा 70 साल की उम्र में मैं राजनीति से ले लूंगा सेवानिवृति’
RELATED ARTICLES