Politalks.News/Karnataka Politics. भाजपा शाषित प्रदेश कर्नाटक में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चली हैं. ऐसे में हाल ही में हुई भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या ने कर्नाटक की सियासत को सुलगा दिया है. चुनाव से पहले बैठे-बिठाए हाथ आए इस सियासी मुद्दे को हर पार्टी भुनाना चाहती है. इसी बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रदेश में योगी मॉडल को लागू करने की बात कहकर विपक्षी दलों के बयानों को धार देने का काम कर दिया है. अब सीएम बोम्मई पर पलटवार करते हुए जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक में हजार मोदी भी आ जाएं तो भी योगी मॉडल लागू नहीं होने वाला है.
आपको बता दें कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की 26 जुलाई को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. दिनभर काम करने के बाद प्रवीण दुकान बंद कर जब घर लौट रहे थे तभी रात करीब 9 बजे बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. जांच के दौरान ये भी सामने आया कि प्रवीण ने उदयपुर के कन्हैयालाल के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया था. इसी वजह से उन पर ये हमला किया गया. प्रवीण हत्याकांड में PFI का कनेक्शन भी सामने आ रहा है. राज्य में PFI पर बैन लगाने की मांग हो रही है.
यह भी पढ़े: बीजेपी ने छीनी कांग्रेस की जीत तो हाथापाई पर उतरे दिग्गी राजा ने मंत्री सारंग को लिया आड़े हाथ
इसी बीच आज शाम को खबर आई है कि प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने केंद्र सरकार से हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंपने की सिफारिश की है. लेकिन एक दिन पहले इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि अगर स्थिति की मांग होती है तो वह सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए उत्तरप्रदेश के योगी आदित्यनाथ मॉडल को लागू करेंगे.
ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी सीएम बसवराज बोम्मई पर योगी मॉडल वाले बयान को लेकर हमलावर हो गए हैं. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक में ‘योगी मॉडल’ काम नहीं करेगा. यही नहीं स्वामी ने आगे कहा कि भाजपा कर्नाटक राज्य के लिए एक आपदा की तरह है. इसके साथ ही बड़ा बयान देते हुए कुमारस्वामी ने आगे कहा की, ‘कर्नाटक में एक हजार मोदी भी आ जाएं तो भी उनका मॉडल काम नहीं करेगा.’
यह भी पढ़े: RSS का फंड रेजर है लूलू मॉल का मालिक, वही नमाजी लाया और उसी ने खड़ा किया विवाद- आजम खान
ये कहा था मुख्यमंत्री ने– दरअसल, एक दिन पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की स्थिति को संभालने के लिए सही मुख्यमंत्री हैं.’ सीएम बोम्मई ने यह भी कहा कि उन्होंने मारे गए भाजपा कार्यकर्ता के परिवार को आश्वासन दिया कि इसमें शामिल दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. आपको बता दें कि सीएम बोम्मई ने परवीन नेट्टारू के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और पीड़ित के परिजनों को 25 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की. गौरतलब है कि प्रवीण की हत्या के बाद, भाजपा और संघ परिवार के समर्थकों ने राज्य सरकार पर हिंदू कार्यकर्ताओं की रक्षा के लिए खड़े नहीं होने का आरोप लगाते हुए अपना गुस्सा निकाला था. इलाके में अभी भी तनाव व्याप्त है और पुलिस सतर्कता बरत रही है.