मुझे पता है कि आनंद दिघे के साथ क्या हुआ था, अगर बोलने लगा तो आ जाएगा भूकंप- शिंदे का ठाकरे पर निशाना: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सत्ता परिवर्तन के बाद भी दिग्गजों के बीच जुबानी जंग जारी, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आरोपों पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया पलटवार, साथ अपने राजनीतिक गुरु आनंद दिघे को लेकर उद्धव ठाकरे का बिना नाम लिए दी चेतावनी, मालेगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा–‘धर्मवीर’ के साथ जो हुआ मैं उसका गवाह हूं, मुझे पता है कि दिघे के साथ क्या हुआ था ? अगर मैं इंटरव्यू में बोलने लगा तो आ जाएगा भूकंप, आज बागी विधायकों को बागी कहा जा रहा है लेकिन मैंने विद्रोह इसलिए किया क्योंकि मैं बालासाहेब ठाकरे की विरासत की करना चाहता हूं रक्षा, कुछ लोगों के विपरीत, मैंने हर साल छुट्टियों के लिए नहीं की कभी विदेश यात्रा, मेरे दिमाग में केवल शिवसेना और उसके विकास की थीं बातें, आप भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ते हैं और फिर मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस और राकांपा के साथ बनाते हैं सरकार, क्या यह नहीं है विश्वासघात?’

maharashtra cm eknath shinde uddhav thackeray
maharashtra cm eknath shinde uddhav thackeray
Google search engine