मुझे राष्ट्रपति से कोई उम्मीद नहीं, प्रधानमंत्री मोदी पर दबाव डालें नीतीश- दिग्विजय सिंह: किसान विरोधी कानूनों को लेकर राष्ट्रपति से होने वाली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात को लेकर बोले दिग्विजय सिंह, कहा- ‘राष्ट्रपति जी से किसान विरोधी क़ानून को वापस लेने के लिए 24 राजनैतिक दलों का डेलीगेशन आज मिलने जा रहा है, मुझे महामहिम जी से कोई उम्मीद नहीं है, इन 24 राजनैतिक दलों को NDA में उन सभी दलों से भी चर्चा करना चाहिए जो किसानों के साथ हैं, नितीश जी को मोदी जी पर दबाव डालना चाहिए’, 24 राजनीतिक दलों का एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से करेगा मुलाकात, ये राजनीतिक दल महामहिम राष्ट्रपति ने कृषि कानूनों को वापस लेने की करेंगे मांग

12 11 2019 Digvijay Singh 19748813
12 11 2019 Digvijay Singh 19748813
Google search engine