असिस्टेंट कमांडेंट विकास जाखड़ के इस्तीफे से आहत डॉ किरोड़ी ने गहलोत से की डोटासरा के इस्तीफे की मांग: प्रदेश में हो रही विभिन्न भर्तियों में धांधली से आहत शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ ने दिया CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट पद से इस्तीफा, जाखड़ के इस्तीफ़े से आहत हुए राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की पीसीसी चीफ डोटासरा के इस्तीफे के मांग, डॉ किरोड़ी ने कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट विकास जाखड़ ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली व आपके प्रिय पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान में राजस्थान कांग्रेस के मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा जी से आहत होकर राष्ट्रपति जी को दे दिया है इस्तीफा, मुख्यमंत्री जी, मैं लंबे समय से प्रदेश के बेरोजगारों की ओर से करता आया हूं आपसे निवेदन, कि REET, SI, JEN व अन्य भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की हो सीबीआई जांच, धांधली के सबूत भी मैंने मीडिया के माध्यम से किए हैं सार्वजनिक, मुख्यमंत्री जी, राजस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया है आपके पूर्व शिक्षा मंत्री ने, इसकी लपटें जा रही हैं RPSC तक, मुख्यमंत्री जी आप तो कहते हो कि हर गलती मांगती है कीमत, तो प्रदेशाध्यक्ष जी के इस्तीफे में देरी क्यों? CBI से जांच की अनुशंसा में देरी क्यों? शर्म की बात है कि इतने सबूत मिलने के बावजूद भी मुख्यमंत्री जी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का नहीं लिया है इस्तीफा, कहीं ऐसा तो नहीं कि जारोली की जांच होगी तो आप की सरकार के भी हों गिरने के आसार? CBI जांच से डरने का यही कारण तो नहीं है?

kirodi lal meena 3
kirodi lal meena 3
Google search engine