गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर हिम्मत सिंह गुर्जर का बड़ा बयान: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके पुत्र विजय बैंसला पर लगाया बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप, हिम्मत सिंह ने कहा- आंदोलन की बात करने वाले बीजेपी से प्रायोजित, आंदोलन की वो ही लोग बात कर रहे जो भाजपा के सदस्य हैं, भाजपा नेता कर्नल बैंसला अपने पुत्र को नेता बनाने के लिए समाज की देना चाहते हैं बली, ये हम होने नहीं देंगे, सरकार की सब कमेटी के साथ हुई वार्ता से गुर्जर समाज है संतुष्ट, बातचीत से मसले सुलझ रहे तो ऐसे में आंदोलन की बात करना नहीं उचित

Himmat.jpg
Himmat.jpg
Google search engine