cp joshi on gehlot
cp joshi on gehlot

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आज रहे राजस्थान दौरे पर, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के दौरे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कसा तंज, पत्रकारों से बातचीत में कहा- अच्छा होता मिल्लिकार्जुन खरगे राजस्थान में हो रहे अत्याचार और दलित अत्याचार व दुष्कर्म पीड़ितों से मिलते, उन स्थानों पर जाकर आते तो राजस्थान की स्थिति पता चलती, जिस जिले में खरगे आज आये वहाँ एक बच्ची को भट्टी में जिंदा जला दिया गया, अच्छा होता आप उस परिवार की कुशलक्षेम पूछ लेते, खाजूवाला में रक्षक ही भक्षक बन गए थे, उस परिवार के लोगों के साथ दुख साझा करते और उनकी मदद करते, बालोतरा में दलित युवती को दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाकर मार डाला गया, अच्छा होता उसके हाल-चाल पूछते, अलवर और भीलवाड़ा में समुदाय विशेष के लोगों ने युवकों को पीट पीट कर मार डाला, मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, राजस्थान में आने से पहले उस परिवार के आंसू पूछते तो अच्छा होता, अलवर और कुचामन में दलित युवकों को कुचलकर मार डाला, वहां भी खरगे जाएंगे क्या, यहां मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बनकर बैठे हैं और वहां चीर हरण हो रहा है, खरगे जी क्या आप वहां भी जाएंगे, एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया, मुझे वह समय भी याद है जब खरगे जी राजस्थान में पर्यवेक्षक बनकर आए थे, जब यहां की सरकार ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया था और विधायक उनके पास नहीं गए थे, शायद वह दिन भी खरगे को याद होंगे

Leave a Reply