हीरालाल नागर की जीवनी | Heeralal Nagar Biography in Hindi

heeralal nagar
heeralal nagar

Heeralal Nagar Latest News – राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर इन दिनों एक्शन मोड में है. वे पार्टी पॉलटिक्स से ऊपर उठकर जनहित पर ध्यान दे रहे है. पिछले कुछ वर्षो में निर्मित विद्यालय भवनों के घटियां निर्माण को लेकर वे   लगातार बोल रहे है. उन्होंने मुख्यमंत्री को भी इस मुद्दे पर पत्र लिखा है. इस पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी कहां है कि ऊर्जा मंत्री ने जिन विद्यालयों के घटिया निर्माण पर प्रश्न उठाये है, वे सभी कांग्रेस सरकार के समय बनाये गए है. उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार उन सभी विद्यालयों के भवनों की जांच करवाएंगी और जो दोषी पाएं जाएंगे उन पर करवाई होगी. दरअसल राज्य के कुछ विद्यालयों के भवनों की गुणवत्ता को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही थी. राज्य के झालावाड़ के पीपली में स्थित स्कूल की छत गिरने के दर्दनाक हादसा हुए. इतना ही नहीं अभी भी कई स्कूलों की छतों से पानी टपकने की शिकायतें  मिल रही है. अब इसी को लेकर राज्य के ऊर्जा राज्य मंत्री एक्शन मोड में है. इस लेख में हम आपको राजस्थान सरकार में मंत्री हीरालाल नागर की जीवनी (Heeralal Nagar Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

हीरालाल नागर की जीवनी (Heeralal Nagar Biography in Hindi)

पूरा नाम हीरालाल नागर
उम्र 65 साल
जन्म तारीख 08 जुलाई 1960
जन्म स्थान बारां, राजस्थान
शिक्षा स्‍नातक
कॉलेज रामलाल आनंद कॉलेज, दिल्ली
वर्तमान पद राजस्थान सरकार में मंत्री
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम श्री चंदलाल नागर
माता का नाम श्रीमती किशोर बाई
पत्नी का नाम श्रीमती अरूणा नागर
बेटें का नाम
बेटी का नाम 1 बेटी
स्थाई पता म.नं. ए-473, इन्‍द्र विहार, कोटा
वर्तमान पता बी-2/401, विधायक आवास, ज्‍योति नगर, जयपुर
फोन नंबर 9784777778
ईमेल heeralalnagar[at]gmail[dot]com

हीरालाल नागर का जन्म और परिवार (Heeralal Nagar Birth & Family)

हीरालाल नागर का जन्म 08 जुलाई 1960को राजस्थान के बारां ज़िले के अटरू कस्बे में स्थित अंताना गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम चंदलाल नागर था जबकि उनकी माता का नाम किशोर बाई था. हीरालाल नागर का विवाहित है उनकी पत्नी श्रीमती अरूणा नागर जो गृहणी है. हीरालाल नागर हिन्दू है और वे जाति से गुजर है. हीरालाल नागर पर 1 आपराधिक मामला है

हीरालाल नागर की शिक्षा (Heeralal Nagar Education)

हीरालाल नागर ने वर्ष 1982 में दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज, दिल्ली से स्नातक (बी.ए.) किया.

हीरालाल नागर का राजनीतिक करियर (Heeralal Nagar Political Career)

हीरालाल नागर ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जुड़कर की. पहली बार वे 2013 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान के सांगोद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार भरत सिंह कुंदनपुर को 19,232 मतों अंतर से हराकर जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही वे पहली बार राज्य में विधायक बने. नागर को कुल 70,495 मत प्राप्त हुए थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी को 51263 मत मिले.

हालांकि इससे पहले 2008 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी नागर ने यहां से भाग्य आजमाया था. भाजपा ने उन्हें सांगोद विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था पर तब वे हार गए थे. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह कुंदनपुर से हार का सामना करना पड़ा था.

राजस्थान के इस विधानसभा सीट का कुछ हिस्सा राज्य के  कोटा जिले में पड़ता है जबकि शेष हिस्सा हाड़ौती क्षेत्र में आता है. राज्य के इस विधानसभा सीट में कोटा जिले में सांगोद तहसील और दीगोद तहसील के कुछ हिस्से शामिल हैं. राज्य की यह विधानसभा सीट 2008 से पहले नहीं थी. संसदीय एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश 2008 के लागू होने के बाद 200 विधान सभा सीट वाले राजस्थान में यह सीट अस्तित्व में आयी.

परिसीमन के बाद बनी राजस्थान की यह विधानसभा सीट ऐसी है, जहां से 2008 से लेकर अब तक हुए चार विधानसभा चुनावों में दो बार कांग्रेस तो दो बार भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है. यहां एक चुनाव में कांग्रेस तो अगले चुनाव में भाजपा जीती है. यहां के वोटर्स हर बार पार्टी में अद्ल-बदल करती रही है. अब यही कारण है कि 2008 से लेकर अब तक यहां दो विधायक जीतते रहे है, एक है कांग्रेस के भरत सिंह कुंदनपुर और दूसरे है भाजपा के विधायक हीरालाल नागर.

यहां के वोटरों के उसी क्रमिक पसंद के कारण नागर को 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा और उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार व क्षेत्र के पूर्व विधायक रहे भरत सिंह कुंदनपुर की यहां से जीत हासिल हुई.

उसके बाद राजस्थान में हुए विगत 2023 के विधानसभा चुनाव में दूसरी बार नागर की जीत हासिल हुई. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह को 25,586 मतों के अंतर से हराकर राजस्थान की सांगोद सीट जीत ली.

2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत हासिल हुई और इसी के बाद राज्य में भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार बनी. पद संभालने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने मंत्रिमंडल का गठन किया और कैबिनेट मंत्री के साथ ही राज्य मंत्री की भी नियुक्ति की. उन्ही मंत्रियों  की लिस्ट में एक नाम सांगोद विधानसभा सीट से दो बार के विजेता रहे, हीरालाल नागर का भी था. उन्हें राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री बनाया गया.

30 दिसंबर 2023 को, हीरालाल नागर को भजनलाल शर्मा सरकार में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया. उन्हें ऊर्जा विभाग का कार्यभार संभालने को दिया गया.

वर्तमान में, हीरालाल नागर राजस्थान सरकार में ‘ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)’ है.

हीरालाल नागर की संपत्ति (Heeralal Nagar Property)

2023 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार हीरालाल नागर की कुल संपत्ति 9.94 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 97.99 लाख रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको राजस्थान सरकार में मंत्री हीरालाल नागर की जीवनी (Heeralal Nagar Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine