सुमित गोदारा की जीवनी | Sumit Godara Biography in Hindi

sumit godara biography in hindi
sumit godara biography in hindi

Sumit Godara Latest News – सुमित गोदारा राजस्थान सरकार में मंत्री है. पेशे से व्यवसायी रहे सुमित गोदारा राजनीति में अधिक पुराने नहीं है. भाजपा में शामिल होकर उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत की थी. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बीकानेर जिले के अंतर्गत आने वाली लूणकरणसर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. वे यहां से लगातार दो बार के विधायक है. वर्तमान में भी वे यही से जीतकर जयपुर विधानसभा पहुंचे है. सुमित गोदारा राजस्थान की 15वीं और 16वीं विधानसभाओं में विधायक चुने जा चुके हैं. जीत के बाद उन्हें राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री बनाया गया. इस लेख में हम आपको राजस्थान सरकार में मंत्री सुमित गोदारा की जीवनी (Sumit Godara Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

सुमित गोदारा की जीवनी (Sumit Godara Biography in Hindi)

पूरा नाम सुमित गोदारा
उम्र 51 साल
जन्म तारीख 11 दिसंबर 1973
जन्म स्थान बीकानेर, राजस्थान
शिक्षा बी.ए.
कॉलेज हैदराबाद के ओपन यूनिवर्सिटी
वर्तमान पद राजस्थान सरकार में मंत्री
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम डॉ. रामकरण चौधरी
माता का नाम श्रीमती मांगी चौधरी
पत्नी का नाम श्रीमती शान्‍ता चौधरी
बेटें का नाम 2 बेटे
बेटी का नाम
स्थाई पता मौलानिया (ग्राम) लूणकरणसर बीकानेर हाल सी-27, सार्दुलगंज, बीकानेर
वर्तमान पता 1/51, गांधीनगर, जयपुर
फोन नंबर 9414140209
ईमेल sumitgodara11[at]gmail[dot]com

सुमित गोदारा का जन्म और परिवार (Sumit Godara Birth & Family)

सुमित गोदारा का जन्म 11 दिसंबर 1973 को राजस्थान के बीकानेर जिले स्थित मलासर गाँव में हुआ था.  सुमित गोदारा का विवाह शांता चौधरी से हुआ है. उनकी पत्नी बिजनेसवूमेन है और व्यवसायिक फर्म शांता फार्मा की मालकिन है. सुमित गोदारा हिन्दू है. सुमित गोदारा पर कोई आपराधिक मामला नहीं है.

सुमित गोदारा की शिक्षा (Sumit Godara Education)

सुमित गोदारा ने वर्ष 1995 में हैदराबाद के ओपन यूनिवर्सिटी स्नातक (बी.ए.) किया और फिर उसके बाद उन्होंने वर्ष 2012 में कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय से स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन में एम.बी.ए. (स्नातकोत्तर) किया.

सुमित गोदारा का राजनीतिक करियर (Sumit Godara Political Career)

सुमित गोदारा का राजनीतिक करियर एक दशक पहले शुरू हुआ. पेशे से व्यवसायी रहे सुमित ने राजस्थान की धरती में जब राजनीति का मार्ग अपनाया तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना अधिक उचित समझा.

पहली बार सुमित गोदारा 2018 में राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विजय हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र बेनीवाल को पराजित किया था. इस जीत के बाद वे पहली बार राजस्थान के 15वीं विधानसभा का हिस्सा बने. राजस्थान की यह विधानसभा सीट राज्य के बीकानेर जिले में पड़ता है. राज्य की यह विधानसभा सीट ‘बीकानेर लोकसभा क्षेत्र’ का एक हिस्सा है.

राजस्थान की यह विधानसभा सीट कांग्रेस के वर्चस्व वाली रही है, पर बावजूद इसके यहां से भाजपा एक बार पहले भी जीत चुकी है, इतना ही नहीं यहां से निर्दलीय उम्मीदार सहित जनता पार्टी के उम्मीदवार भी यहां से जीत चुके है. 2000 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार माणिक चंद सुराणा जीत चुके है. माणिक चंद सुराणा भाजपा के पहले उम्मीदवार रहे है जिन्होंने यहां से जीत हासिल की थी फिर उसी के बाद सुमित गोदारा यहां से जीत हासिल करके भाजपा के दूसरे उम्मीदवार बने जिन्होंने यहां से जीत हासिल की.

इसके बाद, सुमित गोदारा को यहां से 2023 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल हुई. गोदारा ने 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में राज्य के लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र मूंड को 8,869 मतों के अंतराल से हराया. इस समय वे यही से विधायक है.

2023 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई और फिर इसी के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के लम्बे विचार विमर्श के उपरांत राज्य में भजन लाल शर्मा की सरकार बनी. राजस्थान में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद भजन लाल शर्मा ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और फिर उसी के बाद राज्य के लूणकरणसर विधानसभा सीट से दो बार के विजेता रहे, सुमित गोदारा को भी राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में स्थान मिला. उन्होंने पहली बार राज्य में मंत्री पद हासिल की है. 30 दिसंबर 2023 को उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. वे राजस्थान सरकार में ‘खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री’ है.

वर्तमान में, सुमित गोदारा राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार के मंत्रिमडल में शामिल है.

सुमित गोदारा की संपत्ति (Sumit Godara Property)

2023 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार सुमित गोदारा की कुल संपत्ति 3.59 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 7 लाख रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको राजस्थान सरकार में मंत्री सुमित गोदारा की जीवनी (Sumit Godara Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine