कन्हैया लाल चौधरी की जीवनी | Kanhaiya Lal Choudhary Biography in Hindi

kanhaiya lal choudhary biography in hindi
kanhaiya lal choudhary biography in hindi

Kanhaiya Lal Choudhary Latest News – कन्हैया लाल चौधरी राजस्थान सरकार में मंत्री है. पेशे से सिविल इंजिनियर रहे कन्हैया लाल चौधरी राजनीति में 2013 से सफल रहे है. वे राजस्थान के टोंक जिले के अंतर्गत आने वाली मालपुरा विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक है और वर्तमान में भी वे यही से जीतकर जयपुर विधानसभा पहुंचे है. इस लेख में हम आपको राजस्थान सरकार में मंत्री कन्हैया लाल चौधरी की जीवनी (Kanhaiya Lal Choudhary Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

कन्हैया लाल चौधरी की जीवनी (Kanhaiya Lal Choudhary Biography in Hindi)

पूरा नाम कन्हैया लाल चौधरी
उम्र 56 साल
जन्म तारीख 10 जनवरी 1969
जन्म स्थान टोंक, राजस्थान
शिक्षा सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
कॉलेज जनता शिक्षा प्रकाश परिषद पॉलिटेक्निक, महाराष्ट्र
वर्तमान पद राजस्थान सरकार में मंत्री
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम स्‍व.श्री बन्‍नालाल जाट
माता का नाम श्रीमती नन्‍दू देवी
पत्नी का नाम श्रीमती राधा चौधरी
बेटें का नाम 2 बेटा
बेटी का नाम 4 बेटी
स्थाई पता जयपुर रोड, टोडारायसिंह तह. टोडारायसिंह, जिला टोंक
वर्तमान पता ए-3/401, विधायक आवास, जयपुर
फोन नंबर 9829604771
ईमेल mlatodamalpura[at]gmail[dot]com

कन्हैया लाल चौधरी का जन्म और परिवार (Kanhaiya Lal Choudhary Birth & Family)

कन्हैया लाल चौधरी का जन्म 10 जनवरी 1969 को राजस्थान के टोंक ज़िले के टोडारायसिंह कस्बे के कल्याणपुरा जाटान गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम स्वर्गीय चौधरी बन्ना जाट है. कन्हैया लाल चौधरी का विवाह श्रीमती राधा चौधरी से हुआ था. उनकी पत्नी पेशे से शिक्षिका / स्कूल प्रबंधक है. वह टोडारायसिंह कस्बे में एक स्कूल चलाती है, जिसका नाम ब्लिस है. उनके पांच बच्चे है. उनके एक पुत्र तो चार पुत्रियां है. उनका स्थायी पता, जयपुर रोड टोडारायसिंह, जिला टोंक है जबकि उनका वर्तमान पता एक विधायक सह राजस्थान के मंत्री के तौर पर विधायक नगर (पूर्व), जयपुर है. कन्हैया लाल चौधरी हिन्दू है और जाति से जाट (चौधरी) है. कन्हैया लाल चौधरी पर 1 आपराधिक मामला है.

कन्हैया लाल चौधरी की शिक्षा (Kanhaiya Lal Choudhary Education)

कन्हैया लाल चौधरी ने पोस्ट ग्रेजुएट किया है. बाद में, उन्होंने वर्ष 1991 में जनता शिक्षा प्रकाश परिषद पॉलिटेक्निक, जिला यवतमाल, महाराष्ट्र से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया.

कन्हैया लाल चौधरी का शुरुआती जीवन (Kanhaiya Lal Choudhary Early Life)

कन्हैया लाल चौधरी की पृष्ठभूमि संघ से आती है. पेशे से सिविल इंजिनियर रहे कन्हैया लाल ठेकेदार होने के साथ ही निजी शिक्षा के क्षेत्र से भी जुड़े रहे है. अब यही कारण रहा है कि उनकी पत्नी भी क्षेत्र में स्कूल का संचालन करती है.

राजनीति में कदम रखने से पहले कन्हैया लाल चौधरी कई क्षेत्रो से जुड़े रहे. वे बीएस मेमोरियल चेरिटेबल संस्थान और इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष एवं संस्थापक भी है.

कन्हैया लाल चौधरी का राजनीतिक करियर (Kanhaiya Lal Choudhary Political Career)

सिविल इंजिनियर रहे कन्हैया लाल चौधरी का राजनीतिक करियर अधिक पुराना नहीं है. वे करीब डेढ़ दशक से इस क्षेत्र में है. संघ से आये कन्हैया लाल ने राजस्थान की धरती पर जब राजनीति का दामन थामा तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ जाना अधिक उचित समझा. पहले से कई संघठनो से जुड़े होने व जाट समुदाय से होने के कारण उन्हें जनता के बीच अपनी पहचान बनाने में अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी.

पहली बार वे 2013 में राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने मालपुरा विधानसभा क्षेत्र से विजय हासिल की. राजस्थान का यह विधानसभा सीट टोंक जिले में पड़ता है. राजस्थान की यह विधानसभा सीट दूसरी सीटों से कई मायनो में अलग रही है. 1998 और 2008 में यहां से निर्दलीय उम्मीदार जीत चुके है जबकि इससे पहले 2003 में यहां से भाजपा की जीत हुई थी.

इसके बाद, कन्हैया लाल को यहां से लगातार दो चुनाव 2018 और 2023 में सफलता मिली. इस तरह वे यहां से तीन बार जीत चुके है. कन्हैया लाल चौधरी ने 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के घासी लाल चौधरी को 16,179 मतों से हराया. इस समय वे यही से विधायक है.

2023 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद राज्य में भजन लाल शर्मा की सरकार बनी. राजस्थान में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद भजन लाल शर्मा ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और फिर उसी के बाद राज्य के मालपुरा विधानसभा सीट से तीन बार के विजेता रहे, कन्हैया लाल चौधरी को भी राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में स्थान मिला. उन्होंने पहली बार राज्य में मंत्री पद हासिल की है. 30 दिसंबर 2023 को उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. वे राजस्थान सरकार में ‘जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और भू-जल विभाग के मंत्री’ है.

वर्तमान में, कन्हैया लाल चौधरी राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार के मंत्रिमडल में शामिल है.

कन्हैया लाल चौधरी की संपत्ति (Kanhaiya Lal Choudhary Property)

2023 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार कन्हैया लाल चौधरी की कुल संपत्ति 15.17 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 4.87 करोड़ रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको राजस्थान सरकार में मंत्री कन्हैया लाल चौधरी की जीवनी (Kanhaiya Lal Choudhary Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine