गौतम कुमार की जीवनी | Gautam Kumar Dak Biography in Hindi

gautam kumar dak biography in hindi
gautam kumar dak biography in hindi

Gautam Kumar Dak Latest News – गौतम कुमार राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री है. वे राजस्थान के बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक है. राज्य में भाजपा सरकार के बनने के बाद पहली बार उन्हें मंत्रालय में जगह मिली है. इस लेख में हम आपको राजस्थान सरकार में मंत्री गौतम कुमार की जीवनी (Gautam Kumar Dak Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

गौतम कुमार की जीवनी (Gautam Kumar Dak Biography in Hindi)

पूरा नाम गौतम कुमार
उम्र 48 साल
जन्म तारीख 16 दिसंबर 1977
जन्म स्थान चित्तौड़गढ़, राजस्थान
शिक्षा स्‍नातक
कॉलेज मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय
वर्तमान पद राजस्थान सरकार में मंत्री
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम श्री कनकमल दक
माता का नाम श्रीमती प्रेम बाई
पत्नी का नाम श्रीमती सपना
बेटें का नाम 1 बेटा
बेटी का नाम 1 बेटी
स्थाई पता बस स्‍टेण्‍ड, पोस्‍ट डूँगला, तहसील डूँगला, जिला चित्तौड़गढ़
वर्तमान पता बी-1/102, विधायक आवास, ज्‍योति नगर, जयपुर
फोन नंबर 9414831006
ईमेल gautamdak3[at]gmail[dot]com

गौतम कुमार का जन्म और परिवार (Gautam Kumar Dak Birth & Family)

गौतम कुमार का जन्म 16 दिसंबर 1977 को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले के डूंगला में हुआ था. उनके पिता का नाम कनक मल दक है जबकि उनकी माता का नाम प्रेम बाई है. गौतम कुमार का विवाह श्रीमती सपना देवी से हुआ था. उनके दो बच्चे है. गौतम कुमार हिन्दू है और सामान्य वर्ग से आते है. गौतम कुमार पर 0 आपराधिक मामला है.

 गौतम कुमार की शिक्षा (Gautam Kumar Dak Education)

गौतम कुमार ने वर्ष 1997 में राजस्थान के उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पंडित उदय जैन कॉलेज, कानोड़ से कॉमर्स में 12वीं (इंटरमीडिएट) पास किया.

गौतम कुमार का राजनीतिक करियर (Gautam Kumar Dak Political Career)

गौतम कुमार ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जुड़कर की. पहली बार उन्होंने 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार काश चौधरी को 17,261 मतों अंतर से हराकर जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही वे पहली बार राज्य में विधायक बने.

राजस्थान का यह विधानसभा सीट राज्य के चित्तौड़गढ़ जिले में पड़ता है. राज्य की यह विधानसभा सीट 2008 से पहले नहीं थी. संसदीय एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश 2008 के लागू होने के बाद 200 विधान सभा सीट वाले राज्य राजस्थान में यह सीट अस्तित्व में आयी. राज्य की इस विधानसभा सीट में बड़ी सादड़ी तहसील, डूंगला तहसील और भदेसर तहसील के कुछ हिस्से शामिल हैं.

परिसीमन के बाद बनी राजस्थान की यह विधानसभा सीट ऐसी है जहां से 2008 से लेकर अब तक हुए चार विधानसभा चुनावों में केवल एक बार को छोड़कर शेष तीनो बार भारतीय जनता पार्टी की ही जीत होती रही है. जानकारों का कहना है कि पार्टी यहाँ मजबूत स्थिति में है.

उसके बाद इसी सीट से गौतम कुमार ने दूसरी बार 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बद्री लाल जाट को 11,832 मतों के अंतर से हराया और राज्य में एक बार फिर से विधायक बने.

2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आयी तो राज्य में लंबे अंतराल के बाद भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार बनी. पद संभालने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने मंत्रिमंडल का गठन किया और कैबिनेट मंत्री के साथ ही राज्य मंत्री की भी नियुक्ति की. उसी में एक नाम बड़ी सादड़ी विधानसभा सीट से दो बार के विजेता रहे, गौतम कुमार का भी था. उन्हें राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में स्थान मिला.

30 दिसंबर 2023 को, शर्मा को भजनलाल शर्मा मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया. उन्हें सहकारिता विभाग सहित नागरिक उड्डयन विभाग का कार्यभार संभालने दिया गया.

वर्तमान में, गौतम कुमार राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ‘सहकारिता विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग’ के मंत्री है.

गौतम कुमार की संपत्ति (Gautam Kumar Dak Property)

2023 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार गौतम कुमार की कुल संपत्ति 3 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 88.81 लाख रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको राजस्थान सरकार में मंत्री गौतम कुमार की जीवनी (Gautam Kumar Dak Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine