ओलावृष्टि से रबी की फसल को हुआ भारी नुकसान, गिरदावरी करवा किसानों को राहत दे सरकार- मैडम राजे: प्रदेश में मावठ के साथ कई इलाकों में बरसी आफत, जैसलमेर सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि से किसानों की रबी की फसल को हुआ है नुकसान, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का प्रदेश की गहलोत सरकार से की मांग, मैडम राजे का बयान – ‘प्रदेश के जैसलमेर, जोधपुर सहित कई जिलों में हुई ओलावृष्टि से सरसों, जौ, गेहूं, चना जैसी रबी की फसलों को हुआ है भारी नुकसान, कई जगहों से खेतों में सब्जियों के नष्ट होने तथा पशुधन क्षति के मिल रहे हैं समाचार भी, जिससे किसानों की बढ़ी है चिंता, राज्य सरकार से मेरा आग्रह है कि अन्नदाता की पीड़ा को समझते हुए तुरंत प्रभाव से प्रभावित क्षेत्रों में फसल की करवाई जाए गिरदावरी और जल्द से जल्द पीड़ित कृषकों को मुआवजा किया जाए प्रदान, जिससे प्रदेश के किसानों को कुछ हद तक मिल सके राहत’