OBC आरक्षण पर फिर बोले हरीश चौधरी, ट्वीट कर कही ये बात

harish choudhary
harish choudhary

OBC आरक्षण पर फिर बोले बायतू विधायक व पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, हरीश चौधरी ने ट्वीट कर कहा- एक विचारणीय बिंदु, एक तरफ़ कहा जाता है कि OBC को आरक्षण है जाति आधारित, लेकिन सच्चाई यह है कि देश व राज्य में OBC आरक्षण है केवल आर्थिक आधार पर, जिस OBC जाति व्यक्ति को आय प्रमाण पत्र में क्रीमी लेयर में माना गया है उसे OBC आरक्षण नहीं मिलता फिर यह जाति आधारित आरक्षण कैसे हुआ? दरअसल, हरीश चौधरी बीते काफी समय से OBC आरक्षण की उठाते आ रहे है मांग

Google search engine