राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट मसले सहित आगामी विधानसभा चुनाव पर 6 जुलाई को दिल्ली में होगी आलाकमान की अहम बैठक, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलट रहेंगे मौजूद, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक में जुड़ेंगे वर्चुअल रुप से, बीते एक सप्ताह से राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का दिल्ली में है जमावड़ा, दरअसल बीते दिनों 29 मई को दिल्ली में गहलोत व पायलट के मामले को लेकर हुई थी आलाकमान की महत्वपूर्ण बैठक, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सीएम गहलोत, प्रभारी रंधावा रहे थे मौजूद, बैठक के बाद वेणुगोपाल ने कहा था दोनों ही नेताओं ने अपना निर्णय छोड़ दिया है आलाकमान पर, ऐसे में अब महीने भर से ज्यादा बीत जाने के बाद भी यह स्पष्ट नहीं है की पायलट की पार्टी में क्या होगी भूमिका, अब 6 जुलाई की इस बैठक के बाद साफ होगी राजस्थान कांग्रेस की स्थिति