भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक कार्यक्रम में किया बड़ा एलान, किरोड़ी मीणा करौली के मामचारी गांव में आयोजित पद दंगल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने मंत्री रमेश मीणा का नाम लिए बगैर जमकर बोला हमला, साथ ही उन्होंने एलान किया कि यहां जितने भी कुंवारे हैं उनकी लिस्ट दे दो मुझे मैं उनकी अपने क्षेत्र में करवा दूंगा शादी, वहीं राज्यसभा सांसद के इस एलान की हर तरफ हो रही है चर्चा, सांसद मीणा ने कहा- मंत्री के भाई ,बहन, बहनोई और दामाद राजस्थान को लूटने में लगे हुए है, इन्होंने लूट लिया है पूरे राजस्थान को, आगे सांसद मीणा ने खनन घोटाले को बताया अशोक गहलोत सरकार का सबसे बड़ा घोटाला, उन्होंने कहा है कि राज्य में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला खनन खोटाला है जो कि 66 हजार करोड़ का घोटाला है