पंजाब के ‘चौधरी’ बने हरीश, साथ ही चंडीगढ़ की भी मिली कमान, रावत ने आलाकमान से लगाई थी गुहार: हरीश चौधरी पंजाब-चंडीगढ़ कांग्रेस का प्रभारी, राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं हरीश चौधरी, हाल ही में पंजाब के सियासी संकट के दौरान पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था चौधरी को, इससे पहले भी पंजाब के सहप्रभारी रह चुके हैं चौधरी, राहुल और प्रियंका के ख़ास सिपहसालारों में गिने जाते हैं चौधरी, पंजाब के पूर्व प्रभारी हरीश रावत ने पद से अवमुक्त करने की आलाकमान से लगाई थी गुहार, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के चलते लगाई थी गुहार, पॉलिटॉक्स की खबर पर एक बार फिर लगी मुहर, पंजाब के सियासी संकट के दौरान ही पॉलिटॉक्स ने दे दिए थे संकेत, हरीश चौधरी को बनाया जाएगा पंजाब कांग्रेस का प्रभारी

पंजाब के 'चौधरी' बने हरीश
पंजाब के 'चौधरी' बने हरीश

Leave a Reply