हनुमान बेनिवाल की पार्टी आरएलपी ने जिला परिषद उम्मीदवारों की प्रथम सूची के साथ मुंडवा, जायल, डेगाना और नागौर पंचायत समिति के उम्मीदवारो की सूची की जारी: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से मुंडवा पंचायत समिति के लिए 10 उम्मीदवारों प्रथम सूची, जायल पंचायत समिति के लिए 05 उम्मीदवारों प्रथम सूची, डेगाना पंचायत समिति के लिए 05 उम्मीदवारों प्रथम सूची और नागौर पंचायत समिति के लिए 07 उम्मीदवारों प्रथम सूची की जारी, उम्मीदवारों की सभी सूचियां चुनाव पर्यवेक्षक नारायण बेनीवाल व सम्बंधित प्रभारी क्रमश: मनीराम मुंडेल, अनिल बारूपाल, राजेंद्र डूकिया और भंवरा राम जांगू और सांसद हनुमान बेनीवाल की सहमति से की जारी

Img 20201107 Wa0162
Img 20201107 Wa0162

Leave a Reply