राजस्थान के 42 नगर निकायों में 11 दिसम्बर को होंगे चुनाव, 20 को चुने जाएंगे पालिका अध्यक्ष, देखें सूची

42 निकायों में 35 नगर पालिकाएं है, जबकि 7 नगर परिषद हैं, सभी निकायों में चुनाव एक ही चरण में 11 दिसंबर को होंगे, जिसके परिणाम 13 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, इन सभी निकायों में कुल 1520 वार्डो के लिए पार्षद चुने जाएंगे

Nikay Chunav
Nikay Chunav

Politalks.News/Rajasthan/Municipal Election. राजस्थान सहित कई प्रदेशों में साल 2020 दो बातों के लिए याद किया जाएगा, एक कोरोना और दूसरा चुनाव. प्रदेश में एक के बाद एक लगातार चुनाव जारी हैं. 6 जिलों में नगर निगम चुनाव के तुरन्त बाद अब पंचायत समिति और जिला परिषद के साथ ही प्रदेश के 11 जिलों की 42 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इन 42 निकायों में 35 नगर पालिकाएं है, जबकि 7 नगर परिषद हैं. सभी निकायों में चुनाव एक ही चरण में 11 दिसंबर को होंगे. जिसके परिणाम 13 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इन सभी निकायों में कुल 1520 वार्डो के लिए पार्षद चुने जाएंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव घोषणा पत्र के मुताबिक चुनाव की अधिसूचना 23 नवंबर को जारी की जाएगी. उसी दिन से नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 नवंबर दोपहर 3 बजे तक रहेगी. नामांकन पत्रों की जांच एक दिसंबर को होगी और नाम वापसी का समय 3 दिसंबर तक रहेगा. इसके बाद 11 दिसंबर को वोटिंग और 13 को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने सौंपी विजय को कमान उधर अजमेर के गुर्जर समाज ने भी किया बड़ा एलान

20 दिसंबर को होगा अध्यक्ष का निर्वाचन

इन नगरीय निकायों में पार्षदों के चुनाव का परिणाम आने के बाद पालिका अध्यक्ष के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे. जबकि उपाध्यक्ष के लिए अगले दिन यानी 21 दिसंबर को वोटिंग करवाकर चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे.

इन नगर पालिकाओं में कराए जाएंगे चुनाव
अलवर: राजगढ़, खेड़ली, तिजारा, खैरथल, बहरोड़, किशनगढ़बास
बारां: अंता
धौलपुर: बाड़ी व राजाखेड़ा
दौसा: बांदीकुई, लालसोट
श्रीगंगानगर: रायसिंह नगर, गजसिंहपुर, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, अनूपगढ़, श्रीविजयनगर, सादुलशहर, पदमपुर
जयपुर: चौंमू, सांभर, चाकसू, कोटपूतली, फुलेरा, शाहपुरा, विराटनगर, जोबनेर, बगरू, किशनगढ़-रेनवाल
जोधपुर: पीपाड़सिटी, बिलाड़ा
कोटा: रामगंजमंडी, ईटावा
करौली: टोडभीम,
सिरोही: माउण्ट आबू

इन नगर परिषद में होंगे चुनाव
सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौन, करौली, दौसा, धौलपुर और बारां.

Leave a Reply