हनुमान बेनीवाल की पार्टी के विधायक पुखराज गर्ग और इंदिरा देवी बावरी की बढ़ी मुश्किलें: नागौर एडीजे कोर्ट ने खारिज की आरएलपी से मेड़ता व भोपालगढ़ विधायकों की अग्रिम जमानत अर्जी, दोनों विधायकों के खिलाफ नागौर सीजेएम कोर्ट ने जारी किए थे गिरफ्तारी वारंट, नागौर के ताऊसर ग्राम पंचायत की गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान उपजा था विवाद, राजकार्य कार्य बाधा उत्पन्न कर पथराव करने तथा जेसीबी चालक की मौत मामले में आरोपी बनाए गए दोनों विधायक, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग के खिलाफ जारी किए गए हैं गिरफ्तारी वारंट, इस पर दोनों विधायकों ने नागौर एडीजे कोर्ट संख्या-1 में पेश की थी अग्रिम जमानत अर्जी, सुनवाई के बाद एडीजे प्रशांत शर्मा ने दोनों की अर्जी को कर दिया खारिज

Img 20200909 211132
Img 20200909 211132

Leave a Reply