सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर लगाये गंभीर आरोप, रालोपा की डिजिटल संवाद की कड़ी में भरतपुर संभाग के लोगों से वार्ता के दौरान कहा: गुर्जर – मीणा समाज के मध्य टकराव के लिए और धौलपुर को विकास में पीछे रखने के लिए वसुंधरा राजे जिम्मेदार, धौलपुर से आगरा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर वसुंधरा ने सैंकड़ो बीघा जमीन पर कर रखा है अनैतिक कब्जा, नैतिकता दिखाते उन्हें हुए छोड़ देना चाहिए कब्ज़ा

Img 20200504 203116
Img 20200504 203116
Google search engine

Leave a Reply