CRPF जवान द्वारा आत्महत्या प्रकरण पर बेनीवाल ने जताई चिंता व दुख, अमित शाह को पत्र लिख की ये मांग: जोधपुर में CRPF के जवान नरेश जाट ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, RLP संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मामले पर जताया गहरा दुःख व चिंता, बेनिवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट कर उठाई निष्पक्ष जांच की मांग, बेनीवाल ने लिखा- ‘जोधपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान नरेश जाट द्वारा आत्महत्या कर लेने का प्रकरण है अत्यंत दु:खद, आखिर क्या कारण रहे की एक जवान को उठाना पड़ा ऐसा कदम? इस प्रकरण का संज्ञान लेकर पूरे मामले की करावें निष्पक्ष जांच, और दिवगंत सैनिक के परिजनों की मांग पर व्यक्त करें सकारात्मक सहमति,’ आगे बेनीवाल ने यह भी लिखा की- अर्द्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा आत्महत्या के प्रकरण सामने आना इस बात की और भी करता इंगित कि सिस्टम में कहीं न कहीं कमी खामी और प्रताड़ना के कारण भी जवान उठा रहे हैं ऐसा कदम जो है चिंताजनक!’ वहीं मामले को लेकर आरएलपी पदाधिकारियों को मौके पर भेजा सांसद हनुमान बेनीवाल ने

img 20220711 wa0124
img 20220711 wa0124
Google search engine