बेनीवाल बने ढाल, युवक को पकडकर की धुनाई, लोकसभा में हुई थी आज बड़ी चूक, दिया ये बयान

hanuman beniwal
hanuman beniwal

देश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, आज लोकसभा में कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, लोकसभा में चलती कार्यवाही के दौरान लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदे दो अनजान शख्स, इस दौरान लोकसभा सदन में मची अफरा-तफरी, दोनों लोगों को पुलिस ने पकड़ा, वहीं इस दौरान संसद में जिस वक्त वो प्रदर्शनकारी कूदे, तब वहां मौजूद सांसदों ने उन्हें दबोच लिया, इतना ही नहीं कुछ सांसदों ने उस प्रदर्शनकारी की जमकर की धुनाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हनुमान बेनीवाल भी उस प्रदर्शनकारी की करते हुए दिखाई दे रहे है धुनाई, वहीं इस घटना को लेकर नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- लोकसभा में शून्यकाल चल रहा था, जो सांसद बोल रहे थे उनके बाद मुझे ही बोलना था, ऐसे में मैं आगे बोलने के लिए बैठा था, लेकिन जैसे ही मैंने संसद में शोर सुना और पीछे मुड़ा तो देखा कि एक शख्स गैलरी से नीचे कूद गया, जबकि दूसरा कूदने वाला था, क्योंकि उस इलाके में काफी कम सांसद बैठे थे, ऐसे में हमने उसे पकड़ लिया और बाद में वो चिल्लाने लगा, बेनीवाल ने आगे कहा- कई सांसदों ने उसे पकड़ लिया, कुछ सांसदों ने तो उसे धोया भी जिसके बाद वो रोने लगा, जब हमने उसे सुरक्षाकर्मियों को हैंडओवर किया, तब वो रो रहा था और बोल रहा था कि मैं सिर्फ आया हूं प्रदर्शन करने

Leave a Reply