गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात: मुख्यमंत्री गहलोत, पीसीसी चीफ डोटासरा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के खिलाफ परिवाद पेश करने के लिए सौंपा ज्ञापन, गुर्जर आरक्षण समिति के सदस्य विजय बैंसला ने दी जानकारी, कहा- आज महामहिम राज्यपाल महोदय श्री कलराज मिश्रजी के साथ भूराभगतजी, हरदेव पावटा, महावीर रलावता , भीमराज बाबा जी के संग श्री अशोक गहलोतजी, श्री अजय माकनजी और श्री गोविंद सिंह डोटासराजी पर अड्डा महापंचायत के तर्ज पर FIR करने का परिवाद किया जाए पेश, कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर इनके खिलाफ भी किया जाए मामला दर्ज, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर गुर्जर नेताओं ने की मांग

Img 20201021 Wa0270
Img 20201021 Wa0270
Google search engine