गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला: गुर्जरों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा जयपुर, कल रात खेल मंत्री अशोक चांदना के निवास पर पहुंचा 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, लेकिन सब कमेटी के साथ होने वाली बैठक नहीं हो पाई कल रात, गुर्जर नेताओं के देरी से आने का कारण टली औपचारिक वार्ता, अशोक चांदना के साथ अनौपचारिक बातचीत हुई गुर्जर नेताओं की, अब आज की बैठक में होगा निर्णायक फैसला, उधर गुर्जर नेता किरोडी सिंह बैंसला ने एक नवंबर से गुर्जर आंदोलन का कर रखा है एलान, लेकिन कोरोना महामारी और दीवाली को देखते हुए गुर्जर नेताओं ने सरकार के साथ एक निर्णायक वार्ता का लिया फैसला, इसी कारण गुर्जरों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है जयपुर, वहीं आंदोलन की आहट के चलते प्रशासन भी है अलर्ट मोड़ पर, गुर्जर बाहुल्य 4 जिलों दौसा, करौली, स. माधोपुर और भरतपुर में शुक्रवार शाम से ही इंटरनेट कर दिया गया है बंद, इसके अलावा जयपुर जिले की 5 तहसीलों कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर और जमवारामगढ़ में भी इंटरनेट पर लगा दी गई है पाबंदी

L 1 1481774270 835x547
L 1 1481774270 835x547

Leave a Reply