सोशल मीडिया पर छाए ‘सर जडेजा’, फैंस बोले ‘ये है आपका झाडू स्टाइल’

सोशल मीडिया हलचल

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

Politalks.News/SocialMedia_Viral. आईपीएल-13 में गुरुवार की शाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एक धांसू मुकाबला हुआ. एक बारगी कोलकाता मैच जीतने की कगार पर थी लेकिन ऐन वक्त पर चेन्नई के रविंद्र जडेजा मिस्टर भरोसेमंद बनकर आए और अपनी धांसू बल्लेबाजी के चलते मैच को जीता ले गए. जडेजा 11 गेंदों पर 31 रन की छोटी मगर तूफानी पारी की बदौलत सीएसके ने कोलकाता को छह विकेट से हरा दिया. जडेजा ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई और फैंस का दिल भी जीत लिया.

अब सोशल मीडिया पर #JADEJA ट्रेंड कर रहा है. फैंस उनकी बल्लेबाजी स्टाइल के कायल हैं और साथ ही कायल हैं उनके सिंगनेचर स्टेप का जो उन्होंने मैच खत्म होने के बाद इशारों में दिया. इस वीडियो को सीएसके के अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि मैच जिताने के बाद जडेजा पीछे की तरफ हाथ कर अपनी पर लिखे नंबर और नाम की तरफ इशारा कर रहे हैं. फैंस उनके इस अंदाज के फैन हो गए हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को साढ़े सात लाख से अधिक व्यूज और 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1321881839724761089?s=20

इस वीडियो और जडेजा की फिनिशिंग पारी के बाद रविंद्र जडेजा सोशल मीडिया पर छा गए हैं. सबसे उनके इस अंदाज को जडेजा का झाडू स्टाइल बताया है. फैंस ने अलग अलग ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. आइए देखते हैं..

https://twitter.com/Kranthi3366/status/1322074204469039105?s=20

https://twitter.com/Akshays_Storm/status/1321875746827112448?s=20

https://twitter.com/ladywithflaws/status/1321870457843326976?s=20

बता दें, इस हार से केकेआर की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को झटका लगा है. कोलकता 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. वहीं चेन्नई इस जीत के बाद भी 10 अंकों से साथ तालिका में आखिरी स्थान पर है. आईपीएल के 13 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है.

Google search engine