गुर्जर आंदोलन अपडेट: गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आज 7वां दिन, गुर्जर नेता कर्नल किरोडी सिंह बैंसला सिकंदरा के लिए थोड़ी देर में होंगे रवाना, समाज के नेताओं और वरिष्ठजनों से करेंगे वार्ता, सरकार को मांगें मानने के लिए दिया था 12 घंटे का वक्त, उसके बाद करौली कलेक्टर और एसपी से की बंद कमरे में आधे घंटे तक गुप्त बातचीत, मीडिया को नहीं दी कोई जानकारी, इधर दोपहर दो बजे पीलूपुरा पहुंच सकते हैं मंत्री अशोक चांदना, सरकार का पक्ष रखने के साथ आरक्षण मसले पर होगी चर्चा, धीरे धीरे अन्य जिलों में भी पहुंच रही गुर्जर आंदोलन की आग, किरोडी सिंह बैंसला के साथ विजय बैंसला कर रहे आंदोलन की अगुवाई

Kirodi Singh Bensla
Kirodi Singh Bensla

Leave a Reply