गुजरात को भा रही है AAP की फ्री बिजली गारंटी, इसलिए इसे दिल्ली में रोकना चाहती है BJP- केजरीवाल: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों को सब्सिडी राशि भुगतान में कथित अनियमितता के आरोपों की LG द्वारा जांच का आदेश दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना, अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली में मुफ्त बिजली स्कीम रोकने की कोशिश का लगाया आरोप, सीएम केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा- गुजरात को ‘आप’ की फ्री बिजली गारंटी आ रही है खूब पसंद, इसलिए बीजेपी दिल्ली में रोकना चाहती है फ्री बिजली, दिल्ली के लोगों भरोसा रखना, मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में रुकने नहीं दूंगा, गुजरात के लोगों, आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार बनने पर 1 मार्च से आपकी भी बिजली होगी फ्री, केंद्र सरकार टैक्स बढ़ाकर चूस रही है लोगों का खून, लेकिन हम मुफ्त बिजली के रूप में दे रहे हैं राहत, लेकिन यह भी आपको नहीं होता बर्दाश्त? वो भी आप रोकना चाहते हो? ये मैं किसी हालत में नहीं होने दूंगा’

केजरीवाल के निशाने पर बीजेपी
केजरीवाल के निशाने पर बीजेपी
Google search engine

Leave a Reply