इस्तीफे के बाद भी खुला है ‘नाथी का बाड़ा’! ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अब भी डोटासरा हैं शिक्षा मंत्री: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अभी भी हैं शिक्षा मंत्री? ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर डोटासरा बने हुए हैं अभी भी शिक्षा मंत्री, जबकि गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद अब बीड़ी कल्ला बन चुके हैं शिक्षा मंत्री, इससे पहले डोटासरा 20 नवम्बर को ही दे चुके है मंत्री पद से इस्तीफा, सीएम गहलोत ने उसी दिन कर लिया था इस्तीफा स्वीकार भी, लेकिन बावजूद उसके डोटासरा के ऑफिसियल ट्विटर पर मंत्री पद होना बना हुआ है चर्चा का विषय, हालांकि रघु शर्मा ने बदली अपनी ट्विटर प्रोफ़ाइल, मंत्री पद के आगे लगा दिया है ‘पूर्व’, हरीश चौधरी की ट्विटर प्रोफ़ाइल पर नहीं कोई ज़िक्र, ऐसे में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट सोशल मीडिया पर बना हुआ है चर्चा का विषय

img 20211122 wa0230
img 20211122 wa0230

Leave a Reply