राज्यपाल जगदीप धनखड़ का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना, ‘जनता की सेवा पर अहंकार है हावी’: यास तूफ़ान को लेकर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुपस्तिथि पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने साधा निशाना,सोमवार देर रात ट्वीट करते हुए कहा, ‘जनता की सेवा पर अहंकार हावी है’, साथ ही धनखड़ ने किया दावा ’27 मई की रात 23.16 पर फोन करके ममता ने प्रधानमंत्री द्वारा आहूत समीक्षा बैठक में सुवेंदु अधिकारी की उपस्थिति को लेकर बैठक का बायकॉट करने के दे दिए थे संकेत, संवैधानिक दायित्वों पर अहंकार आया आड़े, गणतंत्र और संघीय ढांचे की मान्य परंपरा को किया क्षत-विक्षत’

जगदीप धनखड़ का ममता बनर्जी पर निशाना
जगदीप धनखड़ का ममता बनर्जी पर निशाना
Google search engine