गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर गपशप! उपचुनाव में जीत के ‘इनाम’ में चांदना का प्रमोशन तय!: गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का दौर हुआ शुरू, वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव में जीत का दावा करने और राजनीति छोड़ देने तक की बात करने वाले चांदना का प्रमोशन माना जा रहा है तय! खेल मंत्री अशोक चांदना ने कांग्रेस की हार होने पर राजनीति से संन्यास तक लेने की कह दी थी बात, चांदना ने धरियावद में प्रचार में चुनाव प्रबंधन में झौंक दी थी पूरी ताकत, अब युवा मंत्री को प्रमोशन दिया जाना है तय, खान या राजस्व विभाग का जिम्मा सौंपे जाने की है चर्चा, हालांकी चांदना खुद भी दे चुके हैं इस बात के संकेत, अनौपचारिक बातचीत में चांदना ने किसी दिग्गज को कह दी ये बात, जयपुर से दिल्ली तक पहुंची चांदना की ‘मन की बात’, चांदना का परिवार वैसे भी जुड़ा हुआ है खान व्यवसाय से, इधर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मंत्री पद छोड़ने की जता चुके हैं मंशा, वहीं खान मंत्री प्रमोद जैन भाया हैं अपनी ही पार्टी के विधायक भरतसिंह कुंदरपुर के निशाने पर, अब देखना ये होगा की राज्यमंत्री को मिलता है कौनसा विभाग और क्या कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी होता है क्या प्रमोशन?

गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर गपशप!
गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर गपशप!

Leave a Reply