BJP को एक करोड़ वोट दें, हम 50 रुपए में मुहैया करवाएंगे शराब- आंध्रप्रदेश BJP चीफ का अजीबोगरीब वादा: आंध्र प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने प्रदेश के लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील तो की है, इसके साथ कर दिया एक अजीब वादा, मंगलवार को विजयवाड़ा में वीरराजू ने कहा- ‘भाजपा को दें एक करोड़ वोट, हम सिर्फ 70 रुपये में शराब कराएंगे मुहैया, अगर हमारे पास और राजस्व बचा है, तो सिर्फ 50 रुपये में शराब कराएंगे उपलब्ध, सोमू ने आरोप लगाया कि, ‘राज्य सरकार लोगों को खराब गुणवत्ता वाली शराब बेच रही है ऊंचे दामों पर, राज्य में एक करोड़ लोग अधिक कीमत पर कर रहे हैं शराब का सेवन, राज्य में 2024 के विधानसभा चुनाव में सस्ती शराब के लिए भाजपा को दें वोट’