‘सिलेंडर महंगा है, जलाएंगे इससे चूल्हा’, जेपी नड्डा की रैली के बाद महिलाएं उखाड़ ले गईं होर्डिंग: उत्तरप्रदेश के हापुड़ में मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की हुई जनसभा, रैली के लिए भाजपा की ओर से लगाए गए थे लाखों के बड़े-बड़े होर्डिंग, रैली में आईं महिलाएं इन होर्डिंग्स को ले गईं अपने साथ, इस दौरान होर्डिंग लेकर जा रही एक महिलाओं ने कहा- ‘हम मजदूर आदमी हैं, किराए के मकान में हैं रहते, सिलेंडर हो गया है बहुत महंगा, सिलेंडर नहीं भरवा सकते, यह लकड़ी घर में खाना बनाने के आएगी काम, क्योंकि लकड़ी से जलेगा चूल्हा’