राजस्थान से सोनिया गांधी को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बोले गहलोत

gehlot on sonia gandhi
gehlot on sonia gandhi

राजस्थान से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बोले अशोक गहलोत, एक्स पर पोस्ट कर कहा- प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली सोनिया गांधी जी को कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने का है हार्दिक स्वागत, सोनिया गांधी का राजस्थान से दिल से जुड़ाव का है रिश्ता, जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे तब सोनिया जी उनके साथ आई थीं आदिवासी बाहुल्य जिलों के दौरे पर, राजस्थान में अकाल के समय प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी 3 दिन तक स्वयं गाड़ी ड्राइव कर 9 अकाल प्रभावित जिलों के दौरे पर आए थे, तब भी सोनिया जी रहीं उनके साथ, मेरे प्रथम कार्यकाल में जब 4 बार भयंकर अकाल-सूखे का सामना करना पड़ा तब सोनिया जी ने अकाल राहत के कार्यों का जायजा लेने के लिए अनेकों जिलों के कई बार दौरे किए, जिन्हें राजस्थान की जनता नहीं भूली है अभी भी, यूपीए सरकार के समय राजस्थान में रिफाइनरी, मेट्रो जैसे बड़े प्रोजेक्ट लाने एवं केन्द्र से सहयोग दिलवाने में सोनिया जी ने NAC चैयरपर्सन के रूप में हमेशा राजस्थान के हितों की रक्षा कर मजबूती से की पैरवी, आज उनके राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर घोषणा होना पूरे प्रदेश के लिए खुशी की है बात और इस घोषणा से सारी पुरानी यादें भी हो गई हैं ताजा

Google search engine

Leave a Reply