अजमेर में आमने-सामने हुए गहलोत-पायलट समर्थक, मामला बढ़ता देख मालवीया को कहनी पड़ी ये बात: आजादी की गौरव यात्रा का अजमेर में भव्य स्वागत कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, बैठक के दौरान गहलोत और पायलट गुट की आपसी खींचतान एक बार फिर खुलकर आई सामने, पायलट समर्थक कार्यकर्ताओं ने अजमेर में गौरव यात्रा के दौरान सचिन पायलट को बुलाए जाने का रखा प्रस्ताव, तो गहलोत समर्थकों ने अशोक गहलोत को बुलाने का रखा प्रस्ताव, कांग्रेस के निवर्तमान प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने पायलट को बुलाने की मांग, भारती ने पायलट को बुलाने के लिए बैठक में वोटिंग करवाने की कह डाली बात, इस पर पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने गहलोत को बुलाने का रखा प्रस्ताव और भारती के वोटिंग करवाने की बात का किया विरोध, कहा- ‘वोटिंग करवानी है तो बीजेपी के खिलाफ करवाई होती तो अजमेर से यूं हारना नहीं पड़ता,’ बहस बढ़ती देख आखिरकार मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया को कहना पड़ा कि निमंत्रण सभी नेताओं को दिया है, जो भी आएगा उसका है स्वागत