img 20230301 185734
img 20230301 185734

राजस्थान विधानसभा में जारी बजट सत्र में बुधवार की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ हुई शुरू, जनहित के मुद्दों पर पूछे गए सवाल के बीच होमगार्ड जवानों को लगा बड़ा झटका, विधानसभा में लगे एक सवाल के जवाब में होमगार्ड मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने साफ कर दिया कि सरकार ने कभी भी होमगार्ड जवानों को नियमित करने का नहीं किया कोई वादा और न ही इन्हें इस तरह की कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधा का लाभ देने की आगे रखती है कोई मंशा, गुढ़ा ने कहा कि होमगार्ड सिर्फ और सिर्फ स्वयंसेवक है, कर्मचारी नहीं, इससे पहले बारां अटरू से विधायक पानाचंद मेघवाल ने सदन में सवाल पूछा कि क्या सरकार स्वयंसेवक यानी होमगार्ड जवानों को नियमित करने की रखती है मंशा? क्या इन्हें मिलेंगी कर्मचारियों की तरह मिलने वाली सभी सुविधाएं? इसके जवाब में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- बजट में सरकार ने नहीं कि 12 हजार पदों पर भर्तियों की कोई घोषणा, सरकार की ऐसी कोई मंशा भी नहीं है कि वह होमगार्ड जवानों को जिन्हें स्वयंसेवक कहते हैं, उन्हें किया जाए नियमित, सरकार होमगार्ड जवानों को नहीं करेगी नियमित, सरकार ने वर्ष 2018 से लेकर 2021 तक नहीं की ऐसी एक भी भर्ती, 2022 में 2500 पदों के लिए मांगे थे आवेदन, जिसमें से 851 को किया है सिलेक्ट, होमगार्ड जवान कर्मचारी नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ स्वयं सेवक है, सामान्य व्यक्तियों की तरह उन्हें भी चिरंजीवी योजना में स्वास्थ्य का मिलेगा लाभ

Leave a Reply