सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी जनता के साथ विश्वासघात का प्रमाण- पायलट, भगवान नहीं करेगा माफ- खाचरियावास

घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी की पहले से झुकी कमर पर हथौड़ा मारने का किया काम, सचिन पायलट और प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर लिया आड़े हाथ तो वहीं सतीश पूनियां ने कहा- महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की जनक कांग्रेस

Sachin Pilot and Khachariawas:
Sachin Pilot and Khachariawas:

Modi government on the Target of Sachin Pilot and Khachariawas: देश में पहले से जारी कमरतोड़ महंगाई के बीच केन्द्र की मोदी सरकार ने आज घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके आम आदमी की पहले से झुकी कमर पर हथौड़ा मारने का काम तो किया ही है वहीं आम चुनावों से ठीक सालभर पहले कांग्रेस को केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोलने का बैठे-बिठाए एक बड़ा मौका भी दे दिया है. गैस के दामों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इसे जनता के साथ है विश्वासघात का प्रमाण बताया तो वहीं गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा जुल्म कर रही है और इस अन्याय का हिसाब भगवान लेगा इनसे. तो वहीं महंगाई पर केंद्र सरकार का बचाव करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की जनक कांग्रेस ही है.

आज हुई घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि को लेकर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘केंद्र सरकार ने होली से पहले LPG गैस सिलेंडर के दामों मे बढ़ोतरी कर जनता को दिया महंगाई का तोहफा, घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रु. की वृद्धि, कमर्शियल गैस सिलेंडर में 350 रु. की की गई है वृद्धि, बेलगाम होती महंगाई प्रमाण है भाजपा की विफल आर्थिक नीतियों का और जनता के साथ हुए विश्वासघात का.’

यह भी पढ़ें: कुत्तों द्वारा मासूम को नौंचे जाने की घटना से विचलित हुए संयम लोढा के निशाने पर आए धारीवाल, की ये बड़ी मांग

वहीं गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गैस के दामों में हुई वृद्धि को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को डरा सकती है जातीय टकराव करा सकती है लेकिन जो नेता पाप करेंगे भगवान उनको माफ नहीं करेगा. पाप, झूठ, फरेब और विश्वासघात का हिसाब किताब होता है, जिसे भगवान कभी माफ नहीं करता. केंद्र की बीजेपी सरकार जुल्म और अन्याय कर रही है भगवान इसका हिसाब लेगा वो समय अब आ गया है. केन्द्र सरकार एजेंसियों को आगे कर लोगों को डरा धमकाकर राजनीति करना चाहती है. लेकिन अब भाजपा नेताओं कि राजनीति नहीं चलेगी. महंगाई और बेरोजगारी पर इनको जवाब देना पड़ेगा. बीजेपी वाले अब कुछ भी कर ले अब इनको ना ऊपर वाला माफ करेगा ना नीचे जनता माफ करेगी. एक तरफ मोदी सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है वहीं राजस्थान सरकार 7 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 500 रुपए में सिलेंडर देने जा रही है 100 यूनिट बिजली फ्री और आमजन को 25 लाख रुपए का इलाज मुफ्त दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कानून व्यवस्था को लेकर अपनों के निशाने पर गहलोत सरकार, हरीश मीणा, रफीक खान व जुबेर ने उठाए सवाल

वहीं आज हुई गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर जब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया से सवाल किया गया तो पूनियां ने कहा कि महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की जनक कांग्रेस है. देश में 60 वर्षों तक कांग्रेस को अवसर मिला था लेकिन महंगाई को लेकर कांग्रेस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. पूनिया ने कहा की कोविड-कालखंड की चुनौतियों के बावजूद दुनिया के देशों के मुकाबले भोजन की थाली से लेकर मकान निर्माण तक महंगाई का जो अनुमान है वो दूसरे देशों के मुकाबले कम है. बाकी चीजों में भी महंगाई सरकार के नियंत्रण में है. मोदी सरकार से जनता की जो अपेक्षा है सरकार उसको निश्चित तौर पर पूरा करेगी.

Leave a Reply