गहलोत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, रविवार को कर्फ्यू, स्कूल हुए बंद, शादी में 50 लोग ही अनुमत: लगातार बेकाबू कोरोना को लेकर गहलोत सरकार गंभीर, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जारी की नई गाइडलाइन, महामारी सतर्क-सावधान जन-अनुशासन के तहत नए दिशा निर्देश किए जारी, नई गाइडलाइन के अनुसार- रविवार को जन-अनुशासन कर्फ्यू, शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, प्रदेश के बाजार रात 8 बजे तक होंगे बंद, प्रदेश के निगम/पालिका क्षेत्रों में 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी, 50 फीसदी औऱ कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुल सकेंगे कोचिंग संस्थान, लोहड़ी, मकर संक्रांति सार्वजनिक समारोह पर रोक, शादियों में आ सकेंगे 100 लोग लेकिन नगर निगम और पालिका क्षेत्रों में 50 व्यक्ति ही अनुमत, बैंड बाजे वालों को रखा गया मुक्त, अंतिम संस्कार में शामिल हो सकेंगे 20 लोग, धार्मिक स्थल खुले रहेंगे फूल माला और प्रसाद नहीं मिलेगा, रात 8 बजे बाद नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, 31 जनवरी तक सभी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने होंगे अनिवार्य

img 20220109 181041
img 20220109 181041
Google search engine