मानसून सत्र से पहले होगा गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन! कभी भी हो सकता है ऐलान: राजस्थान में बहुप्रतीक्षित गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार/पुनर्गठन को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट, सूत्रों की मानें तो किसी भी वक्त मंत्रिमंडल फेरबदल का ऐलान कर सकते हैं सीएम अशोक गहलोत, दिल्ली आलाकमान से हो चुकी है सीएम गहलोत की फाइनल बातचीत, आलाकमान ने जताया है सीएम गहलोत के फैसले पर विश्वास, प्रदेश में अगले माह 9 सितंबर से शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले होगा मंत्रिमंडल पुनर्गठन, 9 मंत्रियों की जगह खाली चल रही है गहलोत मंत्रिमंडल में, कुछ मंत्रियों की छुट्टी होना माना जा रहा है तय, ऐसे में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों की संख्या हो सकती है 14 से 15 तक, पहली बार विधायक बने विधायकों के मंत्री बनने के नहीं हैं कोई चांस

img 20210817 093445
img 20210817 093445
Google search engine