बीते 5 महीने में कोरोना के सबसे कम नए मामले आये सामने, तो मौतों के आंकड़ों में भी आई मामूली गिरावट: देश भर में कोरोना नए मामलों में अचानक आई भारी गिरावट, बीते 5 महीने में सबसे कम कोरोना केस आये सामने, स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार 166 नए आए सामने, जिसके बाद कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा पहुंचा तीन लाख 69 हजार 846 के पार, तो वहीं 437 संक्रमितों बीते 24 घंटे में हुई मौत, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा पहुंचा चार लाख 32 हजार 79 के पार, तो वहीं 36 हजार 830 नए मरीज कोरोना से हुए रिकवर
RELATED ARTICLES