गहलोत कैबिनेट-मंत्रिपरिषद की बैठक कुछ देर में, सरकार के 3 साल पूरे होने के जश्न की बनेगी रूपरेखा: मुख्यमंत्री निवास पर आज राज्य कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की होगी बैठक, सुबह 11:30 बजे कैबिनेट और उसके बाद 12:15 बजे मंत्रिपरिषद होगी बैठक, इस बैठक में विभिन्न विभागों के करीब एक दर्जन मामले पर होगा मंथन, बैठक में यूडीएच, राजस्व और वित्त विभाग के भी प्रमुख एजेंडे हैं शामिल, टाउन प्लानिंग नियमों में संशोधन का होगा अनुमोदन, मीना हॉस्टल के लिए मुफ्त भू-आवंटन, अन्य सोसायटी/ हॉस्टल के लिए मुफ्त भू आवंटन के लिए विचार संभव, संविदाकर्मियों का कैडर बनाने के प्रस्ताव को लेकर भी होगा विचार, मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकार के 3 साल के कार्यक्रमों पर होगी चर्चा