गौरव गोगोई की जीवनी | Gaurav Gogoi Biography in Hindi

gaurav gogoi biography in hindi
gaurav gogoi biography in hindi

Gaurav Gogoi Latest News – गौरव गोगोई असम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसद में विपक्ष के उपनेता है. उनके पिता तरुण गोगोई राज्य के सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके है. गौरव गोगोई तीन बार के सांसद रह चुके है. वे 2014 से लगातार जीतते आ रहे है. गौरव गोगोई पर पाकिस्तान से मिले हुए का आरोप कई बार लग चुका है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी गौरव गोगोई के पाकिस्तान कनेक्शन पर बोल चुके है और हाल ही में संसद में अमित शाह ने भी ने उनपर हमला बोला है. संसद में गौरव गोगोई के ये पूछे जाने पर कि पहलगाम में पाकिस्तानी उग्रवादी कैसे आ गए, के उत्तर में मजाकिया अंदाज में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जैसे आप (गौरव गोगोई) पाकिस्तान जाते हो वैसे ही वह (पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादी) भी यहां आ गए. इस लेख में हम आपको गौरव गोगोई की जीवनी (Gaurav Gogoi Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

गौरव गोगोई की जीवनी (Gaurav Gogoi Biography in Hindi)

पूरा नाम गौरव गोगोई
उम्र 42  साल
जन्म तारीख 04 सितंबर 1982
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा एम.ए.
कॉलेज न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय
वर्तमान पद जोरहाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल कांग्रेस
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम स्वर्गीय तरुण गोगोई
माता का नाम डॉली
पत्नी का नाम एलिजाबेथ क्लेयर
बेटें का नाम एक बेटा
बेटी का नाम एक बेटी
स्थाई पता 55 अजंता पथ, बेलटोला सर्वे गुवाहाटी असम
वर्तमान पता 1102, यमुना अपार्टमेंट, डॉ. बी.डी. मार्ग, नई दिल्ली
फोन नंबर 09013869955, 09435706522
ईमेल gourav[dot]gogoi[at]mpls[dot]sansad[dot]in

गौरव गोगोई का जन्म और परिवार (Gaurav Gogoi Birth & Family)

गौरव गोगोई का जन्म 4 सितंबर 1982 को दिल्ली में हुआ था. गौरव गोगोई के पिता का नाम स्वर्गीय तरुण गोगोई और माता का नाम डॉली है. उनके पिता तरुण गोगोई असम के मुख्यमंत्री रह चुके है. वे 2001 से 2016 तक असम के मुख्यमंत्री थे. वे राज्य के सबसे लंबे समय तक राज्य में मुख्यमंत्री रह चुके है.

गौरव गोगोई ने 22 अक्टूबर 2013 में एलिजाबेथ क्लेयर से शादी की थी. एलिजाबेथ क्लेयर ब्रिटेन की रहने वाली अंग्रेज है. गौरव गोगोई के दो बच्चे हैं. उन्हें एक बेटा और एक बेटी हैं.

गौरव गोगोई के परिवार में कई बड़े हस्तियां है, जिनमें दादा गणेश गोगोई, चाचा परान बरबरूआ और दीप गोगोई एवं चचेरी बहन प्रेरणा बरबरूआ शामिल है. उनके दादा कवि थे जबकि उनके एक चाचा परान बरबरूआ फिल्म निर्माता थे और दूसरे चाचा दीप गोगोई राजनीति में सक्रिय थे जबकि उनकी चचेरी बहन प्रेरणा बरबरूआ फिल्म निर्देशक है. गौरव गोगोई पर 1 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

 गौरव गोगोई की शिक्षा (Gaurav Gogoi Education)

गौरव गोगोई की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल से हुई. इसके बाद गौरव ने 2004 में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार ग्रेड से बी.टेक. किया. पढाई के बाद तत्काल बाद कुछ समय के लिए गौरव एयरटेल की मार्केटिंग टीम में शामिल हो गए पर जल्द ही इसे छोड़कर फिर से आगे की पढाई के लिए अमेरिका चले गए. वहां जाकर गौरव ने लोक प्रशासन की पढ़ाई की पढाई की. गौरव गोगोई ने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से एम.ए. किया.

गौरव गोगोई का राजनीतिक करियर (Gaurav Gogoi Political Career)

राजनीति में आने से पहले उन्होंने एयरटेल में कुछ समय तक काम किया था. चूँकि उनके परिवार के सदस्य फिल्म क्षेत्र से भी जुड़े रहे है इसलिए उनका भी इस ओर लगाव है. गौरव नृत्य और संगीत में रूचि रखते है.

गौरव गोगोई राजनीतिक घराने से आते है. उनके पिता के असम कांग्रेस के बड़े नेता थे और वे राज्य के संबसे अधिक लम्बे कार्यकाल तक मुख्यमंत्री भी रहे, इसी कारण गौरव की राजनीति में इंट्री युवा काल में ही हो गई. फिर भी आधिकारिक तौर पर गौरव गोगोई की राजनीतिक यात्रा 2014 से शुरू हुई जब उन्होंने इसी वर्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया.

कांग्रेस ने उन्हें 16वीं लोकसभा चुनाव में असम के ‘कलियाबोर लोकसभा क्षेत्र’ अपना उम्मीदवार बनाया. उन्हें स्वयं के व पार्टी के प्रभाव के कारण पहले ही चुनाव में सफलता हाथ लगी जबकि उस समय देशभर में मोदी लहर थी फिर भी वहां से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. गौरव गोगोई ने भाजपा के उम्मीदवार मृणाल कुमार सैकिया को लगभग 93 हजार के वोटो के अंतराल से हराया.

गौरव गोगोई 2014 के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर ‘कलियाबोर लोकसभा क्षेत्र’ से खड़े हुए और फिर जीत गए. इस बार उन्होंने असम गण परिषद के उम्मीदवार को हराया. बाद में, इस लोकसभा क्षेत्र का नाम बदल दिया गया है और अब इस लोकसभा सीट का अस्तित्व नहीं है. अब इस सीट का नाम बदलकर ‘काजीरंगा लोकसभा क्षेत्र’ कर दिया गया है.

गौरव गोगोई संसद में विपक्ष के उपनेता है और उन्हें उग्र नेता के तौर पर जाना जाता है. वे समय समय पर भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध बयान देते रहे है. उनके नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ 2023 में अविश्वास प्रस्ताव भी लाया जा चुका है. हालांकि उससे केंद्र सरकार को कोई क्षति नहीं हुई थी क्योकि संसद में पीएम मोदी के पास पर्याप्त बहुमत हासिल था.

2024 के लोकसभा चुनाव में गौरव गोगोई कांग्रेस के टिकट पर असम के ‘जोरहाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र’ खड़े हुए थे. इस बार भी उन्हें जीत मिली है. उन्होंने भाजपा के तोपन कुमार गोगोई को लगभग 1.44 लाख वोटो के अंतराल से हराया.

बाद में, गौरव गोगोई को 26 मई 2025 को कांग्रेस के राष्ट्रीय समिति द्वारा असम कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया.

वर्तमान में, गौरव गोगोई असम के ‘जोरहाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र’ से कांग्रेस के सांसद है और संसद में ‘विपक्ष के उपनेता’ है.

गौरव गोगोई की संपत्ति (Gaurav Gogoi Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार गौरव गोगोई की कुल संपत्ति 4.90 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको असम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसद में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई की जीवनी (Gaurav Gogoi Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine