गैंगस्टर विकास दुबे का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ऋचा बोली- एक दिन करूंगी सबका हिसाब: विकास दुबे का शव शाम सवा सात बजे पहुंचा भैरव घाट विद्युत शवदाह गृह, पत्नी, बेटा और निकट के एक रिश्तेदार की मौजूदगी में हुआ विकास का अंतिम संस्कार, इस दौरान गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा अचानक भड़क गई मीडिया कर्मियों पर, मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए ऋचा ने कहा- ‘वक्त आने पर मैं सबका करूंगी हिसाब’, अंतिम संस्कार के समय कई थानों की पुलिस रही मौके पर मौजूद, कल लखनऊ पुलिस ने विकास दुबे की पत्नी और बेटे को लिया था हिरासत में, लेकिन पत्नी की कोई भूमिका नहीं होने का कारण छोड़ दिया गया है दोनों को
RELATED ARTICLES