आखिर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर तोड़ी चुप्पी, राजस्थान में जारी सियासी घमासान के 25वे दिन वसुंधरा राजे को लेकर दिया बयान, वसुंधरा राजे की चुप्पी को लेकर बोले गजेन्द्र सिंह- कभी-कभी मौन की गूंज शब्दों से भी होती है तेज, राजस्थान में चल रहे राजनीतिक ड्रामे की स्क्रिप्ट लिखी है खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने, इसके जरिए वे अपने अंदरुनी और बाहरी विरोधियों को बनाना चाहते हैं निशाना, लोकसभा चुनाव में मैनें हराया था गहलोत के बेटे वैभव को, मुख्यमंत्री पचा नहीं पा रहे हैं इस हार को, इसलिए मुझे बनाते हैं निशाना, राजस्थान के सियासी संकट से भाजपा का नहीं है कोई लेना-देना

Vasundhara 0 2992576 835x547 M
Vasundhara 0 2992576 835x547 M
Google search engine