बेमौसम बारिश से उपज खराब होने पर किसान को दिया जाए पूरा सरकारी मूल्य- बेनीवाल की CM से अपील: राजस्थान में वर्तमान मौसम की परिस्थितियों को देखकर नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से खरीद तंत्र मजबूत करने की अपील, कहा- ‘राजस्थान सरकार को वर्तमान मौसम की परिस्थियों को देखते हुए समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज खरीद करने के सिस्टम पर ध्यान देकर उक्त खरीद को और तेज करने की है जरूरत, ताकि बेमौसम बारिश से किसान की उपज नहीं हो खराब, साथ ही किसानों को समर्थन मूल्य पर अपनी उपज विक्रय करने में नहीं आये कोई दिक्कत, उसके लिए खरीद तंत्र में है व्यापक सुधार की जरूरत, क्योंकि किसानों को अपनी उपज बैचने के लिए लंबे समय तक करना पड़ता है इंतजार, प्रदेश में बेमौसम बारिश से किसी भी किसान की उपज खराब होने पर किसान को दिया जाए उपज का पूरा सरकारी मूल्य’