‘पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीसरी बार हुईं आइसोलेट’: 27 अगस्त को एक महिला कार्यकर्ता ने की थी वसुंधरा राजे से मुलाकात, दूसरे दिन वो महिला कार्यकर्ता निकली कोरोना पॉजिटिव, इस पर मैडम राजे ने लिया खुद को और पूरे स्टॉफ को होम आइसोलेट करने का निर्णय, यह तीसरा मौका जब पूर्व सीएम राजे ने किया खुद को आइसोलेट, सबसे पहले कनिका कपूर के कारण क्वारेंटाइन हुए थे मैडम और उनके बेटे दुष्यंत सिंह, इसके बाद दिल्ली प्रवास के दौरान उनके बागबान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मैडम ने एक दिन के लिए खुद को किया था आइसोलेट, इस बार मैडम वसुंधरा राजे के साथ पूरा स्टाफ हुआ आइसोलेट
RELATED ARTICLES